Uttarakhand

Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के मद्देनज़र देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों की तैनाती

पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद देहरादून एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। अब एयरपोर्ट के हर कोने पर सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं, जो हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।

एयरपोर्ट आने-जाने वाले सभी यात्रियों, आम लोगों और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।

यह सख्ती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ाई गई है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया था। इसके जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात करीब 1:05 बजे पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागीं।

इस कार्रवाई के बाद से ही देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा का स्तर और ऊंचा कर दिया गया है। बुधवार को उड़ान संचालन सामान्य रहा, लेकिन पूरे दिन सीआईएसएफ और पुलिस के जवान एयरपोर्ट पर तैनात रहे। डोईवाला कोतवाली के प्रभारी केके लुंठी ने बताया कि पुलिस और सीआईएसएफ मिलकर लगातार निगरानी और चेकिंग का काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *