तेज बारिश से कैंपटी फॉल में भारी जलप्रवाह, पर्यटकों से दूरी बनाए रखने की अपील
मसूरी में रविवार को तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। कैंपटी फॉल अचानक उफान पर आ गया और पानी का तेज बहाव डराने वाला दृश्य पेश कर रहा था। झरने के साथ मलबा और पत्थर भी नीचे गिरने लगे, जिससे पर्यटकों में दहशत फैल गई। पुलिस और प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर झरने के पास मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और कैंपटी फॉल की ओर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया।
झील में मलबा जमा हो गया, जिससे तीन से चार दुकानों में पानी घुस गया और त्यूणी-मलेथा हाईवे अस्थायी रूप से अवरुद्ध हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह की बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है।
मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड के लिए 8 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी, नैनीताल, पिथौरागढ़ समेत 13 जिलों में तेज गर्जना, बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है। कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उधमसिंह नगर और हरिद्वार के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी खतरे की स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।