केदारनाथ मंदिर के कपाट विधिपूर्वक खुले, श्रद्धालुओं में उमंग की लहर
आज शुक्रवार को पावन वृष लग्न में प्रातः 7 बजे विधिपूर्वक केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु कपाटोद्घाटन के दिव्य क्षण के साक्षी बने। जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, पूरा केदारघाटी “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण शिवभक्ति में सराबोर हो गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस ऐतिहासिक क्षण के दौरान श्री केदारनाथ धाम पहुंचे और कपाट खुलने के पश्चात भगवान केदारेश्वर के दर्शन किए। उन्होंने इस अवसर को अपने लिए सौभाग्य का क्षण बताया। मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। सुरक्षा के लिहाज़ से शासन, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा सुरक्षा बल तैनात रहे।
श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि कपाट खुलने के साथ ही दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है। वहीं, धाम में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है।
इधर तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट भी आज शुभ मुहूर्त में खोले जाएंगे। तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली बृहस्पतिवार को भूतनाथ मंदिर से परंपरागत पूजन और परिक्रमा के बाद चोपता पहुंची। शुक्रवार सुबह डोली चोपता से प्रस्थान कर लगभग चार किलोमीटर की पदयात्रा के बाद 10 बजे मंदिर पहुंचेगी, जहां 10:15 बजे विधिवत कपाट खोले जाएंगे। मंदिर को भी फूलों से सजाया गया है और चोपता क्षेत्र बाबा तुंगनाथ के जयकारों से गूंज उठा है।